PHOTO: कैसे होते हैं सीनियर लिविंग होम्स NCR में मचाया तहलका विदेशों में बैठे मिलेनियल्स की बन गए हॉट चॉइस देखें तस्वीरें
PHOTO: कैसे होते हैं सीनियर लिविंग होम्स NCR में मचाया तहलका विदेशों में बैठे मिलेनियल्स की बन गए हॉट चॉइस देखें तस्वीरें
अभी तक आपने 3 बीएचके, 4 बीएचके, लक्जरी होम्स, प्रीमियर रेजिडेंस, अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट्स या विला आदि के बारे में सुना होगा लेकिन हाल ही में उत्तर भारत और खासतौर पर एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट में एक नया ट्रेंड सामने आया है सीनियर लिविंग होम्स. कुछ समय पहले तक दक्षिण और पश्चिम भारत में शुरू हुई इस लिविंग होम्स केटेगरी ने लक्जरी होम्स को भी पछाड़ दिया है. ये घर मिलेनियल्स के अलावा विदेशों में बैठे भारतीय युवाओं की हॉट चॉइस बन गए हैं. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर के नोएडा और गुरुग्राम आदि शहरों में अब सीनियर लिविंग कॉन्सेप्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है. आइए तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं इनके बारे में..