लड़की की शादी से 25 दिन पहले दोस्त ने किया अपहरण रेप कर जबरन रचाया ब्याह

Dausa News: दौसा जिले में 19 साल की लड़की का उसकी शादी से 25 दिन पहले परिचित युवक ने अपहरण कर लिया. बाद में उससे रेप कर जबरन शादी रचा ली. युवक की दरिंदगी यहीं नहीं थमी बल्कि लड़की की शादी से दो दिन पहले उसके फोटो और वीडियो भी वायरल कर दिए.

लड़की की शादी से 25 दिन पहले दोस्त ने किया अपहरण रेप कर जबरन रचाया ब्याह
दौसा. अलवर की तरह रेप और गैंगरेप की वारदातों के लिए बदनाम हो रहे दौसा जिले में एक और दिल को दहला देने वाला रेप केस सामने आया है. यहां एक युवक ने 19 साल की लड़की का उसकी शादी से 25 दिन पहले अपहरण कर लिया. बाद में उसके साथ रेप किया. फिर जबरन डरा धमकाकर उससे शादी रचा ली. पीड़िता इस गम से उबरी भी नहीं थी आरोपी युवक ने लड़की शादी से दो पहले जबरन की गई शादी के फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिए. पुलिस पीड़िता के मेडिकल और बयान करवा रही है. पुलिस के अनुसार यह खौफनाक वारदात दौसा जिले के झांपदा थाना इलाके में सामने आई है. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि चार-पांच माह पहले फोन पर उसकी अजय बैरवा से जान पहचान हुई थी. उसके बाद उसकी उससे मोबाइल पर बात हुई थी. लेकिन जैसे ही 26 मई की उसकी शादी फिक्स हुई तो अजय को पता चल गया. वह 1 मई को उसके घर के बाहर आया. बाद में उसे जबरन बाइक पर बिठाकर दौसा रेलवे स्टेशन ले गया. वहां नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रेन में बिठाकर उसे जयपुर ले गया और उससे रेप किया. जबरन शादी के फोटो और वीडियो बनाए इतना ही नहीं बाद में डरा धमकाकर आर्य समाज में जाकर उससे जबरन शादी भी कर ली. इस दौरान उसने उससे जबर्दस्ती कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाये. उनके फोटो और वीडियो बनाए. उसके बाद वापस उसे दौसा रेलवे स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया. पीड़िता का आरोप है कि अजय ने उसे धमकी दी थी कि यदि रेप और जबरन शादी की बात किसी को बताई तो वह उसके परिजनों को जान से मार देगा. सदमे में आई पीड़िता पीड़िता का कहना है कि डर के मारे उसने यह बात किसी को नहीं बताई. वहीं पीड़िता की शादी का दिन जैसे ही नजदीक आया तो अजय ने 23 मई और 24 मई को उसके जबरन शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इससे वह टूट गई और सदमे में आ गई. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी अजय बैरवा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी के पिता, भाई और अन्य परिचितों के खिलाफ भी अपहरण व सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. Tags: Dausa news, Rajasthan news, Rape CaseFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed