Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: ठाकरे ब्रदर्स की एग्जिट पोल में लगी लंका BJP-महायुति बमबम आज हो जाएगा सब साफ
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: ठाकरे ब्रदर्स की एग्जिट पोल में लगी लंका BJP-महायुति बमबम आज हो जाएगा सब साफ
Maharashtra BMC Chunav Result 2026 LIVE: बीएमसी चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए थे. इसमें उद्धव और राज ठाकरे की जोड़ी को ज्यादा सीटें न मिलने का अनुमान जताया गया है.एक्सिस माय इंडिया और JVC के सर्वे के अनुसार, मुंबई (बीएमसी) में BJP और उसके सहयोगियों को सबसे बड़े पावर के तौर पर उभरकर सामने आने का अनुमान है. एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं.