Assam Floods: बाढ़ से बदतर हुए हालात अब तक 151 लोगों की मौत 31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

Assam Floods 2022, Landslide, Assam Rainfall: इस समय 26 जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ कर 31.54 लाख हो गई है जो कल तक 24.92 लाख थी. बेकी, कोपिली, बराक और कुशियारा समेत कई स्थानों पर ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हालांकि अन्य कई नदियों में जलस्तर कम हो रहा है.

Assam Floods: बाढ़ से बदतर हुए हालात अब तक 151 लोगों की मौत 31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
गुवाहाटी: अधिकारियों ने बताया कि कछार के सिलचर (Silchar) शहर के कई हिस्से 11 दिन से अधिक समय से जलमग्न हैं. राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलन के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है. गुवाहाटी: असम (Assam) में बाढ़ के हालात और गंभीर हो गये हैं, जहां 31 लाख से अधिक लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं. साथ ही, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कछार के सिलचर शहर के कई हिस्से 11 दिन से अधिक समय से जलमग्न हैं. राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलन के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है. इस समय 26 जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ कर 31.54 लाख हो गई है जो कल तक 24.92 लाख थी. बेकी, कोपिली, बराक और कुशियारा समेत कई स्थानों पर ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हालांकि अन्य कई नदियों में जलस्तर कम हो रहा है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को उपायुक्तों के साथ डिजिटल वार्ता की और उनसे प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने और उनका पुनर्वास करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में नुकसान का आकलन करने के लिए 15 जुलाई की समयसीमा तय की गयी है. इसके बाद 20 जुलाई तक संरक्षक मंत्री और सचिव उन पर मुहर लगाएंगे जिसके बाद प्रभावितों को मुआवजा बांटा जाएगा. पूरी प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी होने की संभावना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam, Assam Flood, LandslideFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 18:02 IST