123 नहीं पूरी बत्तीसी के साथ पैदा हुई ये बच्ची मां ने कही ये गंभीर बात
OMG news in hindi: बच्चे पोपले (बिना दांतों के) ही पैदा होते हैं, यह एक सामान्य स्टेटमेंट है. मगर क्या ऐसा भी हो सकता है कि कोई बच्चा दांतों के साथ पैदा हो?? यह बात अनोखी जरूर है लेकिन ऐसा होता है और यह एक खास तरह की कंडिशन है...
वीडियो में मां ने कैप्शन डाला है कि उसकी बेटी एक दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुई थी जिसमें उसके 32 दांत थे. वीडियो में महिला ने अपनी बेटी की कुछ झलकियां शेयर की हैं जो पूरे दांतों के साथ पैदा हुई थी. इस कंडीशन को आमतौर पर नेटल टीथ कहा जाता है.
क्या होते हैं नेटल टीथ…
stanfordchildrens.org के मुताबिक, नेटल टीथ दरअसल ऐसे जन्मजात दांत होते हैं जो बच्चे के पैदा होने के समय उसके मुंह में होते हैं. ये दांत अक्सर पूरी तरह से विकसित दांत नहीं होते और जल्द ही टूट फूट जाते हैं.
Tags: OMG News, Shocking news