भारत-पाक बॉर्डर: पाकिस्तान से तारबंदी के ऊपर से बाड़मेर में फेंकी 15 किलो हेरोइन 1 तस्कर दबोचा

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रग्स की बड़ी तस्करी: भारत-पाक बॉर्डर (Indo-Pak border) पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही ड्रग्स तस्करी (Drug smuggling) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ी मात्रा में हरोइन तस्करी की गई है. पाकिस्तानी तस्करों ने बाड़मेर के जरिये 15 किलो हेराइन पंजाब पहुंचाई है. पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को पकड़ा है.

भारत-पाक बॉर्डर: पाकिस्तान से तारबंदी के ऊपर से बाड़मेर में फेंकी 15 किलो हेरोइन 1 तस्कर दबोचा
बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) से सटे सरहदी बाड़मेर जिले में एक बार फिर सरहद पार से बड़ी मात्रा में हेरोइन (Heroin) की सप्लाई की गई है. बाड़मेर से यह हेरोइन पंजाब पहुंचाई गई है. पाकिस्तान के तस्करों ने सरहद पार से तारबंदी के ऊपर से 2 बार मे 15 किलो हेरोइन भारत मे फेंकी थी. पुलिस ने इस मामले एक स्थानीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने कबूला है कि पाकिस्तान से 15 किलो हेरोइन आई थी. उसे पंजाब के ड्रग्स तस्करों को दे दिया गया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ और बाड़मेर की गडरा रोड पुलिस को इनपुट मिला था कि बिजावल के सातलिया तला में सरहद पार से बड़ी मात्रा में हेरोइन भारत आई है. इस पर संदिग्ध स्वरूप सिह को पकड़कर पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले खुलासा हुआ. स्वरूप सिंह बिजावल के सातलिया तला का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसियां की संयुक्त पूछताछ में सामने आया कि 2 बार मे 15 किलो हेरोइन पाकिस्तान से आई थी. बाद में उसे पंजाब के तस्करों को सुपुर्द कर दिया गया. आरोपी का सहयोगी बेटा हुआ फरार गडरा रोड पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच गिराब थानाधिकारी नाथूसिंह को सौंपी है. बताया जा रहा है कि स्वरूप और उसके बेटे मोती सिंह ने पाक तस्करों से हेरोइन की यह खेप मंगवाई थी. उसके बाद बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियो को शक होने पर मोती सिंह फरार हो गया. पुलिस अब स्वरूप सिह के बेटे मोती सिंह की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी स्वरूप सिंह को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया है. श्रीगंगानगर के बाद अब बाड़मेर में सक्रिय हुये ड्रग्स तस्कर गिराब थानाधिकारी नाथुसिंह के मुताबिक आरोपी स्वरूप सिंह ने सरहद पार से हेरोइन लाना कबूल किया है. यह हेरोइन कब भारत मंगवाई गई थी और कब उसे पंजाब तस्करों के हवाले किया गया था इस बारे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. बहरहाल बाड़मेर पुलिस, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बॉर्डर पार से हेरोइन तस्करी बड़ी चुनौती का सबब बन गई है. पिछले दिनों बॉर्डर पर ही स्थित राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भी सरहद पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये दो-तीन बार हेरोइन की तस्करी के मामले सामने आये थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Barmer news, Drug Smuggling, India pak border, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 06:57 IST