पुलिस के सामने बिलखती मासूम जिसकी रूह कपा देने वाली पुकार सुनकर खौल जाएगा आपका खून पहले पिता और अब मां
पुलिस के सामने बिलखती मासूम जिसकी रूह कपा देने वाली पुकार सुनकर खौल जाएगा आपका खून पहले पिता और अब मां
Delhi Heartbreaking Crime Story : दिल्ली के शालीमार बाग में न्याय की उम्मीद और हिम्मत की एक मशाल बुझ गई. पति के हत्यारों को सजा दिलाने की जंग लड़ रही एक बहादुर मां की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीछे रह गई है एक बिलखती मासूम बेटी, जिसकी रूह कपा देने वाली पुकार सुनकर आज हर आंख नम है. पुलिस की फाइलों में यह सिर्फ एक मर्डर है, लेकिन एक बच्ची के लिए यह उसकी पूरी दुनिया का अंत है. पढ़ें दिल्ली पुलिस की नाकामी से एक मासूम जीते जी अनाथ हो गई. पहले बाप का साया उठ गया और मां को भी सिस्टम ने कैसे दिया मार?