हम दुश्‍मन की लाशें देखकर खुश नहीं होते युवाओं से NSA अजित डोभाल बोले- आप पावरफुल हैं तो कोई विरोध नहीं करेगा

NSA Ajit Doval: राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने युवाओं को ऐसे गुर बताए, यदि उनपर अमल कर लिया गया तो भारत को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता. NSA ने युवाओं के एक कार्यक्रम में कहा कि यदि शेरों की फौज का नेता भेड़ हो तो डरने की बात नहीं है, लेकिन यदि भेड़ों की फौज का लीडर शेर हो तो उससे डरने की बात है.

हम दुश्‍मन की लाशें देखकर खुश नहीं होते युवाओं से NSA अजित डोभाल बोले- आप पावरफुल हैं तो कोई विरोध नहीं करेगा