ओडिशा प्लेन क्रैश अपडेट: ब्लैक बॉक्स खोलेगा राउरकेला विमान हादसे का राज! DGCA और AAIB की टीम ने क्रैश साइट पर डाला डेरा
Odisha Plane Crash Update: ओडिशा के राउरकेला में 9 सीटर विमान क्रैश के बाद DGCA और AAIB की 10 सदस्यीय टीम ने जांच तेज कर दी है. क्रैश साइट पर मलबे की गहन जांच हो रही है. ब्लैक बॉक्स से हादसे की असली वजह सामने आने की उम्मीद है. दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किया गया है.