दूल्हा तो निकला धंधे वाला सुहागरात से पहले दुल्हन से मंगाता ये चीज डिमांड पूरी होते ही बदल जाता मूड
दूल्हा तो निकला धंधे वाला सुहागरात से पहले दुल्हन से मंगाता ये चीज डिमांड पूरी होते ही बदल जाता मूड
Online Dating Fraud: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने शादी का झांसा देकर महिलाओं को लूटने वाले एक शातिर ठग दशमीत सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी Shaadi.com और इंस्टाग्राम पर अमीर दूल्हा बनकर महिलाओं को जाल में फंसाता था. शालीमार बाग की एक महिला से 86,500 रुपये ठगने के बाद वह फरार हो गया था. अब दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि वह ठगी के पैसों से महंगी शराब पीता था और पार्टियां करता था. अब दिल्ली पुलिस अब उसके अन्य शिकारों की तलाश कर रही है.