हवाई जहाज का फ्यूल क्यों बन गया तस्करी का सोना करोड़ों के खेल का चौंकाने वाला
Aviation Turbine Fuel Smuggling: अहमदाबाद में ATF चोरी का मामला सिर्फ 780 लीटर ईंधन तक सीमित नहीं है. जिस एविएशन टर्बाइन फ्यूल से हवाई जहाज उड़ते हैं, वही ईंधन ऊंची कीमत और इंडस्ट्रियल डिमांड के चलते तस्करों का पसंदीदा बन गया है. सप्लाई चेन की कमजोरियां इस काले कारोबार को बढ़ावा दे रही हैं. आइए इस खबर में पढ़ते हैं इसके बारे में डिटेल में.