ये हमारा हकभारत-रूस दोस्‍ती पर अमेर‍िकी नेता को विदेश मंत्रालय का जवाब

भारत-रूस दोस्‍ती पर अमेर‍िकी कांग्रेस के नेता को मिर्ची लगी, तो विदेश मंत्रालय ने बोलती बंद कर दी. इतना ही नहीं, ट्रैवल एडवाइजरी पर भी खरी-खरी सुनाई.

ये हमारा हकभारत-रूस दोस्‍ती पर अमेर‍िकी नेता को विदेश मंत्रालय का जवाब
नई द‍िल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे पर अमेर‍िकी कांग्रेस के नेता डोनाल्ड लू ने अजीबोगरीब प्रत‍िक्रिया दी थी. भारत ने अब जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा, हमें यह समझना चाहिए कि भारत का रूस के साथ एक दीर्घकालिक संबंध है जो परस्‍पर ह‍ित पर आधार‍ित है. भारत का लंबा संबंध रूस से रहा है. सभी देशों को अपनी राह चुनने का अध‍िकार है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कहा, एक बहुध्रुवीय दुनिया में, सभी देशों की अपनी आजादी है. हर क‍िसी को ऐसी वास्‍तव‍िकता के बारे में पता होना चाह‍िए. उसकी तारीफ भी करनी चाह‍िए. भारत का रूस के साथ रिश्ता दोनों देशों के हित पर आधारित है. इससे लोग वाकिफ हैं. उन्‍हें इसकी तारीफ भी करनी चाह‍िए. अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू कई बार ऐसी बातें कर चुके हैं, जो भारत को पसंद नहीं आईं. ट्रैवल एडवाइजरी उनका रूटीन काम विदेश मंत्रालय ने अमेर‍िका की उस ट्रैवल एडवाइजरी पर भी जवाब दिया, जिसमें कहा गया था क‍ि अमेर‍िका के लोग मण‍िपुर, जम्‍मू कश्मीर और नक्‍सल प्रभाव‍ित इलाकों में न जाएं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने के प्रवक्‍ता ने कहा, हमलोग इसे रूटीन मसले के तौर पर देखते हैं. हम भी ऐसी एडवाइजरी जारी करते रहते हैं. बांग्‍लादेश से इतने लोग वापस आए विदेश मंत्रालय ने बांग्‍लादेश पर भी अपडेट क‍िया. कहा, अब तक 6,700 से अधिक भारतीय छात्र बांग्लादेश से वापस आ चुके हैं. हमें बांग्लादेश सरकार से काफी सहयोग मिला है. हमारे उच्चायोग ने लोगों की काफी मदद की है. उन्‍हें सुरक्ष‍ित बाहर न‍िकालने की कोश‍िश की है. हमारी हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. हमें यह भी लगता है कि एक करीबी पड़ोसी होने के नाते, जिसके साथ हमारे बेहद मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, हमें उम्मीद है कि स्थिति सामान्य हो जाएगी. Tags: India Russia bilateral relations, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed