सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम संविधान में इस पद का जिक्र नहीं फिर यह कुर्सी क्यों इतनी अहम

Sunetra Pawar Maharashtra Deputy CM: सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र सरकार में दिवंगत पति अजित पवार की जगह डिप्टी सीएम की कुर्सी संभाली है. डिप्टी सीएम का पद संवैधानिक न होकर पूरी तरह राजनीतिक है. यह गठबंधन सरकारों में सत्ता संतुलन और पावर शेयरिंग का सबसे बड़ा टूल बन चुका है. गृह और वित्त जैसे बड़े विभाग मिलने से यह कुर्सी मुख्यमंत्री के बराबर ताकतवर नजर आने लगती है.

सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम संविधान में इस पद का जिक्र नहीं फिर यह कुर्सी क्यों इतनी अहम