आदि हैं अनंत हैं काल के काल हैं वो महाकाल हैंCM हेमंत का मैसेज किनके लिए

कहते हैं राजनेताओं का कोई निजी जीवन नहीं होता. उनके अपने निजी कार्य भी राजनीति में चर्चा का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही तब हो रहा है जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे. कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने वहां दर्शन-पूजन करने के साथ ही सियासी संदेश भी दिया है जो भाजपा की हिंदुत्ववादी राजनीति के लिए है.

आदि हैं अनंत हैं काल के काल हैं वो महाकाल हैंCM हेमंत का मैसेज किनके लिए