भाई-बहन दिखे तो मोरल पुलिसिंग पार्टी सुनी तो छापा दरोगा जी! तरीका बदलना होगा
बेंगलुरु में पुलिस आने की खबर सुन कर पाइप के सहारे भाग रही एक लड़की की गिर कर मौत हो गई. एक साथ जा रहे भाई-बहन को रोक कर महिला इंस्पेक्टर ने पूछ ताछ शुरू कर दी. बिना हेलमेट का बाइक सवार लड़का पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए गिर कर जख्मी हो गया. ये वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर तैरती मिल जाती हैं. ये सब देख कर लगता है कि पुलिस के बारे में न तो लोगों का नजरिया बदला है और न ही पुलिस ने उसे बदलने की कोशिश ही की है. इसलिए जरूरी ये है कि खाकीवर्दी वाले अपनी इमेज बदलें. खासकर इस दौर में जब ज्यादातर सिपाही ग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट हैं.