बसंत पंचमी मेले की सबसे बड़ी मिठास! बाजरे के घेवर की ऐसी धूम कि दस दिन में बिक जाते हैं हजारों किलो
बसंत पंचमी मेले की सबसे बड़ी मिठास! बाजरे के घेवर की ऐसी धूम कि दस दिन में बिक जाते हैं हजारों किलो
Basant Panchami Mela: बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले पारंपरिक मेले में इस बार बाजरे के घेवर ने खास पहचान बना ली है. गेहूं की बजाय बाजरे से तैयार यह देसी घेवर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मेले में रोज़ाना सैकड़ों किलो बाजरे का घेवर बिक रहा है और दस दिनों में इसकी बिक्री हजारों किलो तक पहुंच जाती है. स्थानीय हलवाइयों के अनुसार, बाजरे का घेवर स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी बेहतर माना जाता है.