PM मोदी के दौरे से पहले जालंधर में स्‍कूल को बम से उड़ाने की धमकी प्रशासन अलर्ट

Jalandhar School Bomb Threat: जालंधर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार 1 फरवरी 2026 को प्रस्तावित दौरे से पहले एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अर्बन एस्टेट स्थित स्कूल को यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई. सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वॉयड टीम ने स्कूल परिसर को घेर लिया और इमारत की गहन जांच शुरू कर दी. राहत की बात यह रही कि स्कूल में पहले से छुट्टी होने के कारण कोई भी छात्र मौजूद नहीं था. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच कर रही है. ई-मेल भेजने वाले की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में जालंधर के 10-11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं. हालांकि, इन स्कूलों में जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

PM मोदी के दौरे से पहले जालंधर में स्‍कूल को बम से उड़ाने की धमकी प्रशासन अलर्ट