धर्मेंद्र तुस्सी ग्रेट हो! कैमूर के हेडमैन ने एक मिनट में सिर से तोड़ डाले 21 कच्चे बेल
धर्मेंद्र तुस्सी ग्रेट हो! कैमूर के हेडमैन ने एक मिनट में सिर से तोड़ डाले 21 कच्चे बेल
Kaimur OMG News: बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह ने एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित प्रतियोगिता में धर्मेंद्र ने एक मिनट में 21 कच्चे बेल अपने सिर से तोड़कर यह कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने चीन और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हराकर यह प्रतियोगिता जीती.
कैमूर. अभी तक आपने किसी भी व्यक्ति को एक या दो विश्व रिकॉर्ड बनाने के बारे सुना होगा. लेकिन बिहार के एक लाल धर्मेंद्र सिंह ने एक दो नहीं, बल्कि खतरनाक स्टंट गेम में 7 विश्व रिकॉर्ड बना डाले हैं. धर्मेंद्र ने एक मिनट में सिर से 21 कच्चे बेल फल तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में नेताजी वर्ल्ड रिकॉर्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्पर्धा में उन्होंने यह अनोखी उपलब्धि हासिल की है.
इस प्रतियोगिता में 32 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. धर्मेंद्र ने इस अनूठे चैलेंज में सभी देशों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया. प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर चीन का प्लेयर रहा जिसने 17 बेल फल तोड़े. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का खिलाड़ी रहा, जो महज 15 बेल तोड़ सका. ऐसा अनोखा कीर्तिमान बनाकर धर्मेंद्र ने न केवल बिहार, बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. धर्मेंद्र की ख्वाहिश 6 विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद पूरी नहीं हुई और उसने एक बार फिर अपना रिकॉर्ड तोड़ा.
हैमर हेडमैन ऑफ इंडिया कहलाते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र सिंह बिहार के कैमूर जिले में स्थित रामगढ़ के निवासी हैं. धर्मेंद्र त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में जवान के रूप में पदस्थ हैं. धर्मेंद्र को विशेष तौर ऑफिसर पोस्ट दी गई है. वे कई हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा चुके हैं. उन्हें इंडिया के ‘हैमर हेडमैन‘ के उपाधि से सम्मानित किया गया है. वज्र जैसा सिर होने के कारण उन्हें इस खिताब से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें- कुढ़नी में वोटिंग जारी, दांव पर लगी महागठबंधन और बीजेपी की प्रतिष्ठा
ये अनूठे रिकॉर्ड भी धर्मेंद्र के नाम
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाने के साथ ही धर्मेंद्र सिर से नारियल तोड़ने, कच्चे बेल तोड़ने, दांत से सरिया मोड़ने, सिर से सरिया मोड़ने, स्किपिंग, बैक साइड से सरिया मोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. अपने हैरतअंगेज काम के कारण धर्मेंद्र खासे लोकप्रिय हो चुके हैं. वे जहां जाते हैं लोग उन्हें घेर लेते हैं. खासतौर से युवा उनके साथ सेल्फी लेते या फोटो खिंचवाते देखे जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News, KaimurFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 15:23 IST