600 करोड़ के GST घोटाले का आरोपी रसूल अरेस्ट विदेश भागने की कर रहा था तैयारी
Akhtar Rasool arrested: DRI ने मुरादाबाद निवासी अख्तर रसूल को 600 करोड़ GST घोटाले, हवाला कारोबार और ड्रग्स तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. उसकी कंपनियों पर छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.
