गजनी लोदी हिंदुस्तानी लुटेरे हामिद अंसारी का ये कैसा बयान बीजेपी का बड़ा हमला

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के एक पुराने इंटरव्यू को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो क्लिप में हामिद अंसारी यह कहते नजर आ रहे हैं कि लोदी और गजनी जैसे आक्रांता विदेशी नहीं बल्कि हिंदुस्तानी थे. उनका कहना था कि राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें विदेशी लुटेरा बताया गया और मंदिर तोड़ने की बातें बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गईं. इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है और आक्रांताओं का महिमामंडन करता है. वहीं बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कांग्रेस को आधुनिक भारत की मुस्लिम लीग तक बता दिया.

गजनी लोदी हिंदुस्तानी लुटेरे हामिद अंसारी का ये कैसा बयान बीजेपी का बड़ा हमला