आप न रैली करेंगे न अपने इलाके में जाएंगे: सख्त शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी ओडिशा के विधायक को जमानत

Supreme Court: ओडिशा में पंचायत चुनाव के दौरान भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी शर्तों के साथ विधायक को जमानत दी. कोर्ट ने कहा, न रैली करेंगे, न अपने इलाके में जायेंगे. उड़ीसा के चिल्का विधानसभा से विधायक प्रशांत जगदेव पर ओडिशा में इसी साल मार्च में पंचायत चुनाव के दौरान भीड़ के ऊपर कार चलाने का आरोप है. उनके कार से कुचले जाने से सात पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 22 लोग घायल हो गए थे.

आप न रैली करेंगे न अपने इलाके में जाएंगे: सख्त शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी ओडिशा के विधायक को जमानत
हाइलाइट्सविधायक प्रशांत जगदेव पर पंचायत चुनाव के दौरान भीड़ के ऊपर कार चलाने का आरोपमार्च में हुई इस घटना में सात पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग घायल हो गए थे उड़ीसा हाई कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में दी थी याचिका नई दिल्ली: विधायक को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लगाई ये शर्तें, कहा न रैली करेंगे, न अपने इलाके में जायेंगे. उड़ीसा के चिल्का विधानसभा से विधायक प्रशांत जगदेव को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बहुत सख्त शर्ते रखी है. प्रशांत जगदेव पर ओडिशा में पंचायत चुनाव के दौरान भीड़ के ऊपर कार चलाने का आरोप है. उनके कार से कुचले जाने से सात पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 22 लोग घायल हो गए थे. ये मामला इसी साल मार्च के महीने का है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत जगदेव को जमानत देते हुए कहा कि विधायक अगले एक साल तक किसी भी पब्लिक रैली में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके अलावा वो अगले एक साल तक बिना डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के इजाजत के अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं जायेंगे. उड़ीसा हाई कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद प्रशांत जगदेव ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. प्रशांत जगदेव तुनक मिजाज माने जाते हैं लेकिन वो अपने विधान सभा छेत्र में काफी पॉपुलर हैं. उनके खिलाफ 2019 तक 10 अपराधिक मामले दर्ज थे. इससे पहले वो तब सुर्खियों में आए था जब उनका बीजेपी के कार्यकर्ताओं की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसके अलावा 2016 में एक महिला तहसीलदार ने आरोप लगाया था की प्रशांत जगदेव ने उनपर केरोसिन का लालटेन फेक दिया था. कई अन्य सरकारी अधिकारियों ने अलग अलग समय पर उन पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोगों को गाड़ी से कुचलने के मामले में जमानत दे दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: MLA, Odisha, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 20:48 IST