F-35 या Su-57 भारत बनाएगा 5वीं जेन जेट्स की फौज बड़ी डील की तैयारी

F-35 या Su-57 या फिर AMCA जो भी हो, भारत अब हवा में पीछे रहने वाला नहीं. यह रक्षा क्षेत्र में भारत का वह मोड़ है, जो भविष्य में सिर्फ लड़ाई के तरीके ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया की पावर डाइनैमिक्स को बदल देगा. अब लड़ाई सिर्फ जमीन की नहीं, हवा की है और भारत उसे जीतने की पूरी तैयारी में है.

F-35 या Su-57 भारत बनाएगा 5वीं जेन जेट्स की फौज बड़ी डील की तैयारी