अलविदा फादर कुन्नुनकल! फेल होने वाले बच्चों के मसीहा घर-घर पहुंचाई ओपन स्कूलिंग 99 वर्ष की उम्र में निधन

Father Thomas V Kunnunkal Death: मशहूर शिक्षाविद् और पद्मश्री विजेता फादर थॉमस वी. कुन्नुनकल का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया. CBSE के पूर्व अध्यक्ष और NIOS के संस्थापक के तौर पर उन्होंने भारतीय शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी. शिक्षा जगत में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

अलविदा फादर कुन्नुनकल! फेल होने वाले बच्चों के मसीहा घर-घर पहुंचाई ओपन स्कूलिंग 99 वर्ष की उम्र में निधन