एचडीएफसी बैंक का स्‍मार्ट ऐप बताएगा कहां लगाना है पैसा निवेश पर होगा कंट्रोल

HDFC Smartwealth App : देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने अपने यूजर्स को निवेश की वन स्‍टॉप सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए स्‍मार्टवेल्‍थ ऐप लांच किया है. इस ऐप के जरिये आप एफडी खोलने से लेकर, म्‍यूचुअल फंड और रि‍करिंग में भी निवेश कर सकते हैं.

एचडीएफसी बैंक का स्‍मार्ट ऐप बताएगा कहां लगाना है पैसा निवेश पर होगा कंट्रोल
हाइलाइट्स एचडीएफसी बैंक ने निवेश में मदद के लिए ऐप लांच किया है. ऐप के जरिये आरडी, एफडी या एमएफ में निवेश कर सकते हैं. ऐप को गूगल प्‍ले स्‍टोर और ऐपल ऐप स्‍टोर से डाउनलोड करें. नई दिल्‍ली. एफडी या म्‍यूचुअल फंड में निवेश को लेकर आप असमंजस में हैं तो एचडीएफसी बैंक का स्‍मार्टवेल्‍थ ऐप है न. इस ऐप के जरिये न सिर्फ आपको निवेश का सरल तरीका पता चलेगा, बल्कि कहां और कब पैसा लगाना है, इसकी भी जानकारी मिलेगी. बैंक ने हर भारतीय तक वेल्थ सर्विसेज पहुंचाने और निवेश को सरल व पारदर्शी बनाने के इरादे से डिजिटल इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ में कई विशेषताएं शामिल हैं, जो निवेशकों को सही निवेश निर्णय लेने में मदद करती हैं. मौजूदा और नए निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह ऐप यूजर्स को उनकी इन्वेस्टमेंट जर्नी पर कंट्रोल करने की सुविधा भी देता है. इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्मार्टवेल्थ का उपयोग करना आसान है और इसे पहली बार निवेश करने वालों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. ऐप पूरी तरह स्मार्ट इंटेलिजेंस के साथ काम करता है. यह यूजर्स को उनके एचडीएफसी बैंक FDs और म्यूच्यूअल फण्ड इंवेस्टमेंट्स के लिए सही निवेश का निर्णय लेने की सहूलियत देता है. ये भी पढ़ें – सबके बूते की बात नहीं रहेगी F&O ट्रेडिंग, 6 गुना होगी महंगी, लाखों कमाने के लिए चाहिए होगा मोटा माल बना सकते हैं व्‍यक्तिगत पोर्टफोलियो एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ ऐप यूजर्स को व्यक्तिगत पोर्टफोलियो की योजनाएं प्रदान करता है. स्मार्टवेल्थ पर मॉडल पोर्टफोलियो एचडीएफसी बैंक की 25 वर्षों से ज्यादा की वित्तीय विशेषज्ञता के आधार पर DIY निवेश के लिए और क्यूरेटेड निवेश बास्केट का सुझाव देते हैं. स्मार्टवेल्थ एक कंसोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट (CAS) की सुविधा देता है, जिसे केवल तीन क्लिक में डाउनलोड किया जा सकता है और सारे MF इंवेस्टमेंट्स यहीं से मॉनिटर किए जा सकते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव से भी बचाएगा स्मार्टवेल्थ में एक अनूठी पोर्टफोलियो रिबैलेंसिंग सुविधा भी है, जो यूजर्स को उतार-चढ़ाव वाली बाजार परिस्थितियों में उनके निवेश मिश्रण (Investment Mix) को बदलने और इसे उनकी वित्तीय योजना के अनुरूप रखने के लिए प्रेरित करती रहती है. स्मार्टवेल्थ पर पोर्टफोलियो एनालिटिक्स सुविधा एसेट डिस्ट्रब्यूशन का विश्लेषण करती है और यूजर्स को किसी विशेष फंड में अत्यधिक निवेश के बारे में सचेत करती है, जिससे जोखिम कम हो जाता है. कहां-कहां कर सकते हैं निवेश वर्तमान में यूजर्स इस ऐप के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करने, फिक्स्ट डिपॉजिट खोलने या रेकरिंग डिपॉजिट कर सकते हैं. बीमा, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और RBI बॉन्ड में निवेश अभी पाइपलाइन में है, जिससे स्मार्टवेल्थ सभी तरह की निवेश सर्विसेज के लिए वन स्टॉप सोल्यूशंस बन जाएगा. एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ प्रत्येक भारतीय को धन संबंधी सेवाएं प्रदान करता है और यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. Tags: Business news, Hdfc bank, Investment and returnFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed