‘मैंने बनाया यह गुजरात’ PM मोदी ने दिया नया चुनावी नारा कहा- हर गुजराती के दिल से आती है यह आवाज
‘मैंने बनाया यह गुजरात’ PM मोदी ने दिया नया चुनावी नारा कहा- हर गुजराती के दिल से आती है यह आवाज
गुजरात के वलसाड जिले में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर ‘मैंने बनाया यह गुजरात’ का नारा दिया. हालांकि पीएम मोदी ने गुजराती भाषा में इस नारे को लॉन्च किया.
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के वलसाड जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में एक नया चुनावी नारा दिया.गुजरात के विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. क्रमशः 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
अहमदाबाद. गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसके बाद से राजनीतिक दलों ने जीत हासिल करने के लिए तैयारियों और जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वलसाड में जनसभा को संबोधित किया. गुजरात के वलसाड जिले में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर ‘मैंने बनाया यह गुजरात’ का नारा दिया. हालांकि पीएम मोदी ने गुजराती भाषा में इस नारे को लॉन्च किया.
गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा है, इसलिए हर गुजराती बोलता है, अंतरात्मा की आवाज बोलती है, हर आवाज गुजरात के दिल से आती है, यह गुजरात मैंने बनाया है. इसके बाद रैली के दौरान पीएम मोदी ने मौजूद लोगों से इस नारे को कई बार दोहराने को भी कहा. वलसाड के कपराड़ा में पीएम मोदी ने चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद पहली बार रैली की.
पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने अब जिम्मेदारी समझ ली है. उन्होंने कमान अपने हाथ में ले ली है. गुजरात में नफरत फैलाने वालों को कभी नहीं चुना गया है. कुछ लोग गुजरात को बदनाम करने में लगे हुए हैं. गुजरात के लोग उन लोगों को सबक सिखाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं अपनी रैली की शुरुआत गुजरात में अपने आदिवासी भाइयों के आशीर्वाद के साथ शुरू कर रहा हूं. गुजरात मुझे इस बार रिकॉर्ड बनाने के लिए जिताने जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में किए गए कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि गुजरात ने विकास के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए. इसने समय-समय पर दंगों के दिनों को हटाकर राज्य को आगे बढ़ाया है. पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, ‘न तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और न ही पीएम मोदी यह चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात के प्यारे भाइयों और बहनों यह चुनाव लड़ रहे हैं. एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहकर पूरे गुजरात और समाज को विकसित करने का अवसर मिला है.’ बता दें कि गुजरात के विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण के लिए 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 20:49 IST