RTTF से चमकेगा उदयपुर टूरिज्म देशभर के ट्रेवल एजेंट्स से बने ऐसे मजबूत कनेक्शन कि बढ़ेगी सैलानियों की संख्या

RTTF Udaipur: राजस्थान टूरिज्म ट्रैवल फेयर (RTTF) से उदयपुर पर्यटन को नया बूस्ट मिलने की उम्मीद है. इस आयोजन के जरिए देशभर से आए ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों के साथ उदयपुर के पर्यटन व्यवसायियों के मजबूत कनेक्शन बने हैं. इन नेटवर्किंग अवसरों से उदयपुर को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रमोशन मिलेगा और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. होटल, ट्रैवल, हैंडीक्राफ्ट और स्थानीय व्यवसायों को भी इससे बड़ा लाभ मिलेगा.

RTTF से चमकेगा उदयपुर टूरिज्म देशभर के ट्रेवल एजेंट्स से बने ऐसे मजबूत कनेक्शन कि बढ़ेगी सैलानियों की संख्या