37 सवाल 80 अंक CBSE सोशल साइंस पेपर में पूछे जाएंगे इस तरह के सवाल
37 सवाल 80 अंक CBSE सोशल साइंस पेपर में पूछे जाएंगे इस तरह के सवाल
CBSE 10th Social Science: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा अगले महीने से शुरू हो जाएगी. सीबीएसई 10वीं सोशल साइंस पेपर में लघु उत्तरीय से लेकर दीर्घ उत्तरीय तक, हर तरह के सवाल पूछे जाते हैं. इंटरनल असेसमेंट मार्क्स को हटाकर सीबीएसई 10वीं सोशल साइंस का पेपर 80 अंकों का आएगा. समझिए उसका एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम.