हरियाणाः कैप्टन अमरिंद्र सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज

Anil Vij: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के धरने पर बैठने पर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कि हमारा प्रजातांत्रिक देश है और विपक्ष का काम विरोध जताना है. मगर, जहां तक महंगाई की बात है हमारी अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में अन्य देशों की तुलना में मजबूत है.

हरियाणाः कैप्टन अमरिंद्र सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज
अंबाला. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि अमरिंदर सिंह के भाजपा में आने से पंजाब में भाजपा को मजबूती मिलेगी. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों के लड़ने के सवाल पर गृह मंत्री विज ने कहा कि कांग्रेस का कुछ पता नहीं, ये आज, कल या परसों क्या करते हैं, वह अब इनकी खबरें भी नहीं पढ़ते हैं. उधर, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा को दी गई धमकी की ‘हम 13 सितंबर को भाजपा के सचिवालय मार्च के दौरान इनको ठीक करने के लिए दो लड़के भेजकर चार बम इन पर गिरा सकते थे’ पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि होश में तो कोई भी आदमी यह बात नहीं कह सकता.  यदि बेहोश होकर कही है तो उसका भी इलाज करेंगे. ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. महंगाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के धरने पर बैठने पर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कि हमारा प्रजातांत्रिक देश है और विपक्ष का काम विरोध जताना है. मगर, जहां तक महंगाई की बात है हमारी अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में अन्य देशों की तुलना में मजबूत है. बता दें कि अनिल विज अक्सर राहुल गांधी को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं और तंज भरे लहजे में उन पर वार करते रहते हैं. विज अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Home Minister Anil Vij, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 10:43 IST