मिला गया आपके बच्चों को यहां दाखिला तो सेना में बन जाएंगे अधिकारी!
Indian Army College: पैरेंट्स को अपने बच्चों की भविष्य को लेकर हमेशा चिंता रहती है कि उन्हें 12वीं के बाद कहां दाखिला दिलाया जाए, जहां उनका भविष्य अच्छा हो. ऐसे ही कॉलेज की तलाश है, तो हम आपको एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दाखिला मिलने के बाद सेना में अधिकारी बनने की संभावना बढ़ जाती है.
![मिला गया आपके बच्चों को यहां दाखिला तो सेना में बन जाएंगे अधिकारी!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/JEE-Indian-Army-College-children-get-admission-College-of-Military-Engineering-become-Army-Officer-2025-02-946fe1a0fe1e62dc5b2c7da9e5434a43-3x2.jpg)