3 दिन से जल रही पूर्वोत्तर की खूबसूरत घाटी नागालैंड से मणिपुर तक फैली आग 30 को मौत के मुंह से निकाला!
जुको घाटी में तीन दिन से आग लगी है. नागालैंड में लगी आग फैलते-फैलते मणिपुर के Mount Esii तक पहुंच गई है. मणिपुर में आग की खबर पहुंचते ही 30 ट्रेकर्स को सुरक्षित निकाला गया. जखमा और Viswema से ट्रेकिंग पर रोक, आग की वजह संदिग्ध बताई जा रही है.