Opinion: PM मोदी किसान दलित और जवान की बात कहते ही नहीं करके भी दिखाया है

पीएम मोदी का कहना है कि कुछ लोग अब दलितों के आरक्षण को समाप्त करने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि जब तक मोदी है, आरक्षण को समाप्त नहीं होने देगा.

Opinion: PM मोदी किसान दलित और जवान की बात कहते ही नहीं करके भी दिखाया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर कहा है कि उन्होंने बहुत सारी परियोजनाओं का शिलान्यास किया है और उन्‍हीं परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वायदों को शब्दों तक सीमित नहीं रखते बल्कि उसे लागू भी करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन वायदों को किसान, दलित और जवानों के संदर्भ में भी समझा जा सकता है. पीएम मोदी का कहना है कि कुछ लोग अब दलितों के आरक्षण को समाप्त करने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि जब तक मोदी है, आरक्षण को समाप्त नहीं होने देगा. पीएम मोदी किसानों के हित में लगातार काम करने की बात करते हैं. उनका कहना है कि इसमें हरियाणा सरकार ने भी केंद्र सरकार का बाखूबी साथ दिया है. हर‍ियाणा की सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है. उनका कहना है कि जवानों को वन रैंक वन पेंशन देने का काम उनकी सरकार ने ही किया. 2013 में उन्होंने रेवाड़ी में जवानों से वन रैंक वन पेंशन देने का वादा किया था, जिसे अपने केंद्र में सरकार बनने में पहले साल ही पूरा किया. इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आरोप है कि विपक्षी पार्टियां बाबा साहब अंबेडकर से नफरत करती हैं जबकि मोदी सरकार बाबा साहब अंबेडकर के दिखाए गए रास्तों पर लगातार चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि उनकी सरकार के दौरान ही बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े हुए स्थलों को विकसित किया गया. उनका यह भी कहना है कि इससे पहले किसी भी सरकार ने ऐसा करने की सोच नहीं रखी. बीजेपी के युवा नेता मनोज यादव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार चलाने का मूल मंत्र है ‘अंत्योदय’ अर्थात आखिरी आदमी तक का विकास. मनोज यादव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी योजनाओं का अगर सूक्ष्म विश्लेषण किया जाए तो इसका फायदा आखिरी पायदान पर मौजूद व्यक्ति तक को होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को इसी संदर्भ में समझना चाहिए और यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में दलित जवान और किसान सबके लिए काफी कुछ काम किया है. Tags: Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 17:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed