इजरायल-हमास के बीच फिर तेज हुआ संघर्ष हर तरफ दिखने लगा धुआं ही धुआं

Israel-Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच छिड़ा सशस्‍त्र संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमास लड़ाकों द्वारा इजरायल में घुसकर किए गए हमले के बाद शुरू हुआ हिंसक संघर्ष का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इजरायल-हमास के बीच फिर तेज हुआ संघर्ष हर तरफ दिखने लगा धुआं ही धुआं
यरुशलम/नई दिल्‍ली. इजरायल और हमास के बीच शुरू जंग फिलहाल खत्‍म होता नहीं दिख रहा है. हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर खूनी खेल खेला था. इसके बाद इजरायल ने हमास को खत्‍म करने का फैसला लेते हुए गाजा पर हमला कर दिया. महीनों का वक्‍त बीतने के बाद भी हिंसक टकराव के खत्‍म होने के आसार नहीं हैं. अमेरिका समेत तमाम सहयोगियों की अपील को दरकिनार करते हुए इजरायल ने राफा पर हमला बोल दिया. अब हमास ने भी इसका जवाब दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि हमास की तरफ से ताबड़तोड़ कई रॉकेट दागे गए हैं. उत्‍तरी इजरायल में धुएं का गुबार देखा गया है. इज़राइली सेना के राफा में ग्राउंड ऑपरेशन तेज करने के बाद हमास भी ताबड़तोड़ रॉकेट दागने लगा है. IDF के मुताबिक़, गाजा पट्टी में राफा क्षेत्र से केरेम शालोम और दक्षिणी इज़रायल में रीम क्षेत्र की ओर कई रॉकेट दागे गए हैं. केरेम शालोम क्षेत्र में दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा क्षेत्र से 6 रॉकेट दागे गए. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि केरेम शालोम क्रॉसिंग क्षेत्र की ओर दागे गए प्रोजेक्टाइल गाजा पट्टी में मानवीय मदद को अंदर जाने से रोक रहे हैं. इसके अलावा दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र से रीम क्षेत्र में लगभग 12 रॉकेट दागे गए, जिनमें से 5 को IDF एरियल डिफेंस सिस्‍टम ने निष्क्रिय किया और बाकी खुले इलाके में जा गिरे. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इस अटैक के एक घंटे से भी कम समय के अंदर इज़रायली वायुसेना के एयरक्राफ़्ट ने लॉन्चर पर अटैक किया. Tags: International news, Middle eastFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 12:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed