भारत का वो महाराजा जो स्कॉच में दूध मिलाकर पीता था नशे में करता था अजीब हरकते

भारत के राजा - महाराजाओं को ड्रिंक करने का बहुत शौक था. ज्यादातर महाराजाओं के शराब सेवन के ढेर सारे रोचक किस्से हैं. महाराजा पटियाला भूपिंदर सिंह तो सबसे ही ज्यादा अलबेले थे. वो खूब शराब पीते थे. ये बात मशहूर थी कि वह स्कॉट व्हिस्की में दूध मिलाकर पीते हैं. वो ऐसा क्यों करते थे, इसकी भी वजहें बताई जाती हैं.

भारत का वो महाराजा जो स्कॉच में दूध मिलाकर पीता था नशे में करता था अजीब हरकते