प्रयागराज में जनवरी से महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश से करोड़ों लोग शामिल होंगे. जाने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही है. लोग टिकट के लिए परेशान हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में दावा किया किया जा रहा है कि सरकार कुंभ मेले के लिए मुफ्त की ट्रेनें चला रही है. इसमें कोई टिकट नहीं लगेगा. पूरा किराया माफ होगा. लेकिन क्या सच में ऐसा है? रेलवे मंत्रालय ने इस बारे में बयान जारी कर हकीकत बताई है.
रेल मंत्रालय ने कहा, सोशल मीडिया में किए जा रहे इस तरह के सारे दावे भ्रामक हैं. कुंभ मेले के लिए रेलवे या सरकार की ओर से कोई ऐसी ट्रेन नहीं चलाई जा रही है, जिसमें टिकट नहीं लगेगा. कुछ मीडिया आउटलेट ऐसी खबरें चला रहे हैं, जो कि पूरी तरह गलत है. अगर आप बिना टिकट किसी भी ट्रेन में बैठे तो रेलवे के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अगर आपको कुंभ जाना है तो टिकट लेकर ही ट्रेन में बैठना होगा. सोशल मीडिया में ऐसे किसी भी तरह के दावों को न मानें. महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है.
टोल वसूली नहीं होगी?
कुछ पोस्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी कुंभ जाने वाले वाहनों से टोल वसूली नहीं करेगा. इस दावे को नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) ने पूरी तरह खारिज किया है. एनएचएआई ने एक्स पर लिखा, प्रयागराज में ‘कुंभ मेले’ के लिए जाने वाले वाहनों को टोल-फ्री आवागमन प्रदान करने का कोई प्रावधान नहीं है. और न ही इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है. हाईवे पर अगर आप कोई भी वाहन लेकर चलते हैं तो आपको टोल देना होगा. Some sections of the media have reported that ‘Kumbh Mela’ bound vehicles will be provided toll-free passage on National Highways at Prayagraj. It is clarified that no such proposal is under consideration.@InfoDeptUP #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/RY6VrMjBN8
— NHAI (@NHAI_Official) December 16, 2024
बसों में फ्री सफर?
कुछ पोस्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि अगर आपको कुंभ मेले में जाना है तो किसी भी बस में बैठ जाइए, आपका किराया नहीं लगेगा. लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस दावे को खारिज कर दिया है. पहली बात कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी बसें नहीं चलाता. वह बसों का किराया भी तय नहीं करता. अगर आपसे इस तरह का कोई भी दावा किया जा रहा है तो वह पूरी तरह गलत है.
महाकुंभ मेला कब से कब तक
महाकुंभ मेला 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा. लेकिन 6 दिन ऐसे होंगे, जिस दिन विशेष स्नान होगा. जैसे पौष पूर्णिमा (13 जनवरी); मकर संक्रांति (14 जनवरी); मौनी अमावस्या (29 जनवरी); बसंत पंचमी (3 फरवरी); माघी पूर्णिमा (12 फरवरी); और महा शिवरात्रि (26 फरवरी), इस दिन काफी भीड़ होगी. कुंभ 2019 में कुल 25 करोड़ लोग आए थे, जिसके 2025 में 40 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.
Tags: Allahabad news, Indian Railway news, Kumbh Mela, Maha Kumbh Mela, Prayagraj Airport, Prayagraj Latest News, Prayagraj Sangam
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:38 IST