जब आप सो रहे थे तब कोलकाता की सड़कों उतरीं थीं देश की बेटियां मगर

Kolakata Doctor Case Update: कोलकाता समेत देशभर में महिलाओं और पुरुषों ने हजारों की तादाद में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. AIIMS, IIT, IIM, RML और कई बड़े संस्थानों की कामकाजी महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला मगर प्रदर्शन के बीच घुस आए कुछ कथित गुंडे...

जब आप सो रहे थे तब कोलकाता की सड़कों उतरीं थीं देश की बेटियां मगर
दो काली रातें. पहली शर्मिंदगी से भरी हुई. दूसरी रोष से भरी हुई. पहली रात, कोलकाता में 8-9 अगस्त की दरमियानी रात को राधा गोबिंदकर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में 31 साल की डॉक्टर के साथ बर्बर रेप और हत्या ने देश को दहला दिया. दूसरी रात, 14-15 अगस्त की दरमियानी रात जब देश भर की महिलाओं ने इस वारदात के विरोध में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. एम्स, आईआईटी, आईआईएम, आरएमएल और कई बड़े संस्थानों की कामकाजी महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला और नारे लगाए. मगर, कथित गुंडों के इस प्रदर्शन में घुल मिल जाने और तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस ने सख्ती बरती जिसने माहौल को अलग ही रंग दे दिया. हॉस्पिटल में हुए इस जघन्य रेप के प्रति अपना दुख और तकलीफ जताने के लिए देश भर की महिलाएं बुधवार रात सड़क पर उतरीं. 14 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट को ‘Women, reclaim the night’ के साथ शुरु हुए इस प्रदर्शन ने 15 अगस्त की रात लगते ही ‘For women’s independence on the midnight of independence’ का रूप ले लिया. हाथों में तख्तियां, बैनर लिए महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे. सड़कों पर महिलाएं ‘आजादी की आधी रात को महिलाओं की आजादी के लिए’ के नारे लगा रही थीं. महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन…. कोलकाता और देश के कई अन्य हिस्सों में इस प्रदर्शन में शामिल महिलाएं अपने, अपनी बेटियों के लिए सुरक्षा की मांग करती रहीं. कहा जा रहा है कि अभी ऐसे शांतिपूर्ण तरीके से और विरोध किए जाएंगे जिसमें नई दिल्ली के एम्स सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों भी शामिल हो सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन की मांग जोरदार है और एकदम साफ है- सुरक्षा नहीं, तो ड्यूटी नहीं. वे कह रहे हैं कि मेडिकल कॉलेज के ट्रेनीज़ ने इंसाफ न मिलने तक काम पर वापस न जाने की कसम खाई है. फोटो साभार- x.com/@AnkitHiranwal6 कैंडल मार्च के बीच घुस आए प्रदर्शनकारी, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी.. हालांकि बाद में इस विरोध प्रदर्शन में अचानक कुछ कथित गुंडे भी शा्मिल हो गए और प्रदर्शन अचानक कुछ और बनता चला गया. एक ट्रेनी डॉक्टर ने एएनआई से कहा- हमें रात 11 बजे विरोध मार्च के लिए यहां से निकलना था. लेकिन परिसर के बाहर लोगों का एक समूह था, वे नारे लगा रहे थे – ‘हमें न्याय चाहिए’, लेकिन वे आगे नहीं बढ़ रहे थे और अचानक भीड़ गुस्से में आ गई.. वे अंदर घुसने की कोशिश करने लगे..अचानक, वे आए और तोड़फोड़ करने लगे… हमने अपनी फीमेल टीम को पहले ही जाने के लिए कह दिया था और जैसे ही वे गए.. भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिया और अंदर घुस गई और हमें अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा… भले ही हम सब कुछ शांतिपूर्वक कर रहे हैं, वे बाहर से आए और ये सब करने लगे. The student protests over the brutal rape and murder of a female PGT doctor of #Kolkata #RGKarHospital enters day 4. The demand is LOUD and CLEAR: “No safety, no duty!” The trainees and interns of the medical college have vowed not to go back to work unless justice is served pic.twitter.com/v2grBlIptu — Titas (@Teetash_12) August 12, 2024

पुलिस का कहना है कि लगभग 40 लोगों के एक ग्रुप ने अस्पताल में प्रवेश किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिसकर्मियों पर पथराव किया जिसके बाद पुलिसकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

Tags: Doctors strike, Kolkata News, Mamata banerjee, West bengal news today