अब होगा हिंदी-चीनी भाई-भाई! चीनी कंपनियों के लिए खुलेंगे सरकारी ठेकों के द्वार क्या प्लान कर रही भारत सरकार

India China Relation: भारत का वित्त मंत्रालय सरकारी कॉन्ट्रैक्ट के लिए बोली लगाने वाली चीनी कंपनियों पर पांच साल पुरानी पाबंदियों को खत्म करने की योजना बना रहा है. सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली कम हुए सीमा तनाव के माहौल में चीन के साथ अपने कमर्शियल संबंधों को फिर से शुरू करना चाहता है. 2020 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई घातक झड़प के बाद लगाई गई इन पाबंदियों के तहत चीनी बोली लगाने वालों को एक भारतीय सरकारी समिति के साथ रजिस्ट्रेशन कराना और राजनीतिक और सुरक्षा मंजूरी लेनी होती थी. अब उस नियम में बदलाव होगा.

अब होगा हिंदी-चीनी भाई-भाई! चीनी कंपनियों के लिए खुलेंगे सरकारी ठेकों के द्वार क्या प्लान कर रही भारत सरकार