कार में मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधा! हादसे रोकने के लिए नितिन गडकरी का बड़ा प्‍लान टेलीकॉम विभाग से मिल चुकी है मंजूरी

New Road Safety Feature : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जल्‍द ही कार में भी फ्लाइट की तरह के फीचर मिलने शुरू हो जाएंगे. जहां एक कार चालक सड़क पर चल रही दूसरी कार के चालक से बात कर सकेगा. इसका मकसद हादसों में कमी लाना और लोगों की जान बचाना है.

कार में मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधा! हादसे रोकने के लिए नितिन गडकरी का बड़ा प्‍लान टेलीकॉम विभाग से मिल चुकी है मंजूरी