नाबालिग बच्ची की आपबीती जान परेशान हो जाएंगे आप पिता के साथ आरोपी को भेजा जेल

Jharkhand Crime News: झारखंड के साहिबगंज से ऐसा मामला सामने आया है जो आपको परेशान कर देगा. सवाल यह कि क्या कोई पिता अपनी ही बच्ची के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. लेकिन, यह हकीकत है और यहां एक पिता ने ही बड़ा पाप किया है. बच्ची की आपबीती जानकर पुलिस ने एक्शन लिया है और पिता के साथ आरोपी को जेल भेज दिया है.

नाबालिग बच्ची की आपबीती जान परेशान हो जाएंगे आप पिता के साथ आरोपी को भेजा जेल
साहिबगंज/पवन कुमार राय. झारखंड के साहिबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना घटित हुई है. मामले में नाबालिग बच्ची के पिता पर ही अपनी नाबालिग बच्ची को देह व्यापार की काल कोठरी में भेजने का आरोप है. बच्ची के परिजनों के अनुसार, बच्ची ने बताया कि उसके पिता ने ही पैसे के लालच में उसे गैर मर्द संतोष यादव के मकान में ले जाकर रात भर घिनौनी हरकत करने के लिए छोड़ दिया. जब नाबालिग बच्ची ने अपनी आप बीती अपने घर के आसपास रहने वाली पड़ोसियों को सुनाई तो सब कोई यह सुनकर दंग रह गए. जानकारी होने पर मामले में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई की है. नगर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी व्यक्ति 42 वर्षीय संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अपनी नाबालिग लड़की को पैसे के लालच में खुद ही दरिंदे के पास हवस का शिकार बनाने के वास्ते पहुंचाने वाले पिता को भी अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने खुद ही पैसों की लालच में ऐसा कुकृत्य किया था. उसने अपनी सगी नाबालिग बेटी को कटिहार निवासी आरोपी व्यक्ति संतोष कुमार यादव के हवाले कर दिया था. इसके बाद आरोपी व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. नाबालिग लड़की के पिता और आरोपी का परिचय कुछ माह पूर्व ही हुआ था. यह घटना बीते सोमवार की है. नाबालिग बच्ची के पिता ने कटिहार निवासी संतोष यादव जो कि नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता था. रिश्ते में दादा बताकर कर उसके पास छोड़ आया था, जिसके बाद संतोष यादव ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना के दूसरे दिन जब मंगलवार को उसकी बच्ची वहां से भाग कर अपने घर पहुंची तो उसके पिता ने मामले को लेकर किसी को कुछ भी नहीं बताने को लेकर बच्ची पर दबाव डाला. लेकिन, आस पड़ोस में रह रही महिलाओं को जब डरी सहमी बच्चों ने अपनी आपबीती सुनाई तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ. नाबालिग लड़की ने घटना की शिकायत सोमवार को अपने परिजनों से की. इसके बाद पिता और आरोपी व्यक्ति को पॉक्सो एक्ट में जेल भेज दिया गया है. Tags: Jharkhand news, Minor girl rape, Sahibganj PoliceFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 13:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed