पोती के इलाज के लिए दादा गया था शिमला पीछे से 15 कमरों का मकान जलकर राख
Himachal Fire: हिमाचल प्रदेश के मंडी में आग से 15 कमरों का मकान जलकर राख हो गया, जिससे 35 लोग बेघर हो गए. परिवार बेटी के इलाज के लिए शिमला गया था. नबरतरू ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
