सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर केंद्र सरकार ने कहा- अल्पसंख्यक हैं सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर केंद्र सरकार ने कहा- अल्पसंख्यक हैं सुरक्षित
केंद्र सरकार (Central Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं. सुप्रीम कोर्ट में एक ईसाई पादरी ने याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि देश भर में ईसाइयों पर संगठित हमले बढ़ गए हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट इसकी जांच करे.
हाइलाइट्सकेंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा कहा- देश में सुरक्षित हैं अल्पसंख्यक, लगाए गए आरोप गलत सुप्रीम कोर्ट में गृह मंत्रालय ने दी जानकारी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Central Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं. सरकार ने कहा कि भारत में ईसाइयों के उत्पीड़न, ईसाई संस्थाओं को टारगेट कर हमला होने का आरोप गलत है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में एक ईसाई पादरी ने याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि देश भर में ईसाइयों पर संगठित हमले बढ़ गए हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट इसकी जांच करे. इसके जवाब में केंद्र सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया है.
गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि याचिका में जिन मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया गया है, उनमें तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. इन रिपोर्ट्स में जिन घटनाओं को ईसाइयों के उत्पीड़न के तौर पर पेश किया गया है, वो आपराधिक मामले हैं. कुछ मामले आपसी रंजिश की वजह से हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Central government, Supreme Court, Union home ministryFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 17:27 IST