मोरारजी देसाई का प्लेन भी हुआ था क्रैश लेकिन सिर्फ होठों पर लगी चोट 49 साल पहले का वो चमत्कारिक किस्सा
वह किस्सा है 1977 का, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का विमान क्रैश हुआ था. फर्क सिर्फ इतना था कि उस दिन किस्मत और पायलटों के बलिदान ने देश के प्रधान को बचा लिया था, लेकिन आज बारामती में वह चमत्कार नहीं हो सका.