800 साल पुराना इंजीनियरिंग चमत्कार! तैरती ईंटों और गूंजते स्तंभों वाला रामप्पा मंदिर

Ramappa Mandir : तेलंगाना के मुलुगु जिले में स्थित रामप्पा मंदिर सिर्फ आस्था का स्थल नहीं, बल्कि प्राचीन भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण है. 13वीं सदी में काकतीय वंश द्वारा निर्मित यह मंदिर आज भी अपने रहस्यों से वैज्ञानिकों को चौंकाता है. पानी पर तैरती ईंटें, संगीत पैदा करने वाले स्तंभ और बारीक नक्काशी इसे दुनिया के अनोखे वास्तु चमत्कारों में शामिल करती हैं. यूनेस्को विश्व धरोहर में दर्ज यह मंदिर भारत की तकनीकी विरासत की गवाही देता है.

800 साल पुराना इंजीनियरिंग चमत्कार! तैरती ईंटों और गूंजते स्तंभों वाला रामप्पा मंदिर