UGC की नई गाइडलाइन पर हुआ घमासान! भेदभाव रोकेगी या कैंपस में बढ़ाएगी नया विवाद देखें वीडियो

UGC New Guideline : उच्च शिक्षण संस्थानों में भेदभाव को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई गाइडलाइन ने देशभर के कैंपस में बहस छेड़ दी है. 2026 से लागू होने वाली इस व्यवस्था का उद्देश्य SC, ST और OBC छात्रों को भेदभाव से सुरक्षा देना है, लेकिन इसे लेकर समर्थन और विरोध दोनों सामने आ रहे हैं. एक वर्ग इसे सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम मान रहा है, वहीं दूसरा वर्ग इसे एकतरफा और समानता के अधिकार के खिलाफ बता रहा है. गाइडलाइन ने शिक्षा जगत में नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

UGC की नई गाइडलाइन पर हुआ घमासान! भेदभाव रोकेगी या कैंपस में बढ़ाएगी नया विवाद देखें वीडियो