पांडुरंगा-पांडुरंगा रट रहे थे अजित पवार और मुस्कुरा रहे थे फडणवीस गढ़चिरौली वाली वो कहानी आज फिर याद आ गई!

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने जुलाई 2024 की एक घटना साझा की थी, जब वह देवेंद्र फडणवीस के साथ खराब मौसम में हेलिकॉप्टर में फंस गए थे. उस समय फडणवीस ने उन्हें सांत्वना दी थी कि उनके साथ रहने पर कुछ नहीं होगा. आज वह डरावनी यादें फिर से ताजा हो गई हैं.

पांडुरंगा-पांडुरंगा रट रहे थे अजित पवार और मुस्कुरा रहे थे फडणवीस गढ़चिरौली वाली वो कहानी आज फिर याद आ गई!