सुरक्षा में हुई चूक तो जेल तय RCB विक्ट्री परेड कांड के बाद सरकार लाई नया बिल

बेंगलुरु में RCB के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 मौतों के बाद कर्नाटक सरकार ने भीड़ नियंत्रण के लिए नया बिल विधानसभा में पेश किया है. इस बिल में आयोजकों पर 1 करोड़ रुपये का बॉन्ड जमा करने, सुरक्षा मंजूरी लेने और लापरवाही पर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है.

सुरक्षा में हुई चूक तो जेल तय RCB विक्ट्री परेड कांड के बाद सरकार लाई नया बिल