सतलुज रावी ब्यास में सैलाब बाढ़ में डूबा पूरा पंजाब जानें कब रुकेगी बारिश

Punjab Flood : पंजाब के सभी 23 राज्य बाढ़ की चपेट में है. इस भीषण बाढ़ से 30 लोगों की मौत हो गई और 3.54 लाख लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. NDRF, एयरफोर्स, नेवी राहत कार्य में जुटे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है.

सतलुज रावी ब्यास में सैलाब बाढ़ में डूबा पूरा पंजाब जानें कब रुकेगी बारिश