12 इंच लंबी सब्जी! नहीं देखी होगी ऐसी वैरायटी पूरे साल होगा फलन चमक जाएगी किस्मत
12 इंच लंबी सब्जी! नहीं देखी होगी ऐसी वैरायटी पूरे साल होगा फलन चमक जाएगी किस्मत
सारण जिले के खानपुर गांव के किसान रणजीत सिंह अपनी उन्नत और नई खेती के लिए पहचाने जाते हैं. वह उच्च गुणवत्ता वाली फसलें उगाने के साथ-साथ ऐसे आधुनिक तरीके अपनाते हैं, जिन्हें देखने और सीखने के लिए बिहार के कई जिलों से किसान उनके खेतों पर पहुंचते हैं. रणजीत सिंह ने प्रयोग के तौर पर उन्नत किस्म का सेम, जिसे स्थानीय भाषा में ‘बारा सेमा’ कहा जाता है, लगाया है, जिसकी पैदावार सारण की मिट्टी में काफी अच्छी हो रही है. यह फसल पूरे साल लगाई जा सकती है और लगातार फलन देती है. 8 से 12 इंच लंबी और 150 से 200 ग्राम वजन वाली इस सेम की बाजार में अच्छी मांग और कीमत मिलती है. उनकी यह पहल किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में प्रेरणादायक उदाहरण है.