मालपुरा कांवड़ यात्रा 4 साल बाद आज पारंपरिक मार्ग से निकलेगी कॉरिडोर बनाया
मालपुरा कांवड़ यात्रा 4 साल बाद आज पारंपरिक मार्ग से निकलेगी कॉरिडोर बनाया
Tonk News: टोंक के मालपुरा में आज चार साल बाद कांवड़ यात्रा अपने परंपरागत मार्ग से निकलेगी. यात्रा को देखते हुए पूरे मालपुरा कस्बे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यात्रा के लिए 3 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया गया है. यात्रा के लिए करीब 900 कांवड़ियों को पास जारी किए गए हैं.
दौलत पारीक.
टोंक. टोंक जिले के लिए आज का दिन काफी अहम है. टोंक में आज चार साल बाद कांवड़ यात्रा अपने परंपरागत मार्ग से निकलेगी. कांवड़ यात्रा के लिए करीब 900 कांवड़ियों को पास जारी किए गए हैं. यहां चार साल से परंपरागत मार्ग से कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं मिलने से कांवड़िये नाराज चल रहे थे. अब राजस्थान की बीजेपी की भजनलाल सरकार ने इसकी अनुमति दी है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है. कांवड़ यात्रा के मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
जानकारी के अनुसार शिव कांवड़ यात्रा टोंक के मालपुर में 4 साल बाद अपने पांरपरिक मार्ग से निकलेगी. कांवड़िये बीसलपुरा से कांवड़ ला रहे हैं. यात्रा रविवार शाम को शुरू हो गई. उसके बाद यात्रा ने रात को मोर गांव में विश्राम किया. अब सुबह 10 बजे यह यात्रा वहां से शुरू हुई है. कावड़िये परंपरागत मार्ग दूदू छान स्टेट हाईवे से मालपुरा शहर में प्रवेश करेगे. उसके बाद यह कांवड़ यात्रा यह मुख्य बाजार, दादाबाड़ी, ट्रक स्टैंड, वास सर्किल होते हुए केदारनाथ महादेव मंदिर तक जाएगी. कांवड़िये वहां केदारनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. कांवड यात्रा को लेकर जहां कांवड़ियों में जोश भरा हुआ है. वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
यात्रा में डीजे और स्वागत पर रहेगा प्रतिबंध
कावड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध लगा है. जगह जगह होने वाले स्वागत भी नहीं होंगे. किसी तरह के भाषण पर भी बैन है. प्रशासन ने तीन किलोमीटर कावड़ यात्रा के लिए कॉरिडोर बनाया है. इस कारिडोर से होते हुए पुलिस पहरे में यह कांवड़ यात्रा निकलेगी. कावड़ समिति की ओर से जारी किए करीब 900 पासधारी कांवड़ियों को ही कॉरिडोर में प्रवेश दिया जाएगा. यात्रा के सभी मार्गों को बेरिकेडिंग से पैक कर दिया गया है. मालपुरा के बाजार दोपहर बाद पूरी तरह से बंद रहेंगे.
2019 में यहां कांवड़ यात्रा हो गया था पथराव
दरसअल 2019 में यहां कांवड़ यात्रा पर हुए पथराव के बाद माहौल खराब हो गया था. लिहजा उस समय प्रशासन ने इसका रास्ता बदल दिया था. लेकिन यात्रा को पारंपरिक मार्ग से निकालने की अनुमति नहीं मिलने के कारण पिछले चार साल से यहां कांवड़ यात्रा निकाली ही नहीं गई. कांवड़ यात्रा को देखते हुए हाल ही में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मालपुरा पंचायत समिति में बैठक हुई थी. इस बैठक में कलेक्टर डॉ. सौम्या झा और एसपी संजीव नैन समेत बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कांवड़ यात्रा के रूट समेत अन्य अहम बातों पर मंथन किया गया.
RAC और STF की कंपनियां भी तैनात किया गया है
कावंड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस फोर्स की तैनातगी की गई है. मालपुरा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस के जवानों के साथ ही आलाधिकारी मौजूद रहेंगे. कांवड़ यात्रा के मार्ग पर RAC और STF की कंपनियां भी तैनात किया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों में भी यात्रा की निगरानी की जा सकती है. पुलिस अधिकारी लगातार बैठकें लेकर यात्रा की निगरानी कर रहे हैं.
Tags: Kanwar yatra, Rajasthan news, Tonk newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed