गुजरातः चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दी रेल की सौगात इन 2 परियोजनाओं का किया उद्घाटन
गुजरातः चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दी रेल की सौगात इन 2 परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधान मंत्री मोदी ने असरवा में 2900 करोड़ रुपये से अधिक की 2 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें तीन सौ किलोमीटर लम्बा असरवा-हिम्मतनगर-उदयपुर रेलमार्ग और 58 किलोमीटर लंबे लुनीधर-जेतलसर रेलमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं.
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री मोदी ने असरवा में 2900 करोड़ रुपए से अधिक की 2 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया.कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेपीएम मोदी ने दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नई दिल्ली. प्रधान मंत्री मोदी ने असरवा में 2900 करोड़ रुपये से अधिक की 2 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें तीन सौ किलोमीटर लम्बा असरवा-हिम्मतनगर-उदयपुर रेलमार्ग और 58 किलोमीटर लंबे लुनीधर-जेतलसर रेलमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर-जेतलसर और असरवा से उदयपुर के बीच चलने वाली नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास के लिए, गुजरात की कनेक्टिविटी के लिए आज बहुत बड़ा दिन है.
गुजरात के लाखों लोग एक बड़े क्षेत्र में ब्रॉडगेज लाइन न होने से परेशान रहते थे. उन्हें आज से बहुत राहत मिलने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने बताया कि यह खंड देश के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी के मामले में इन क्षेत्रों के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी. इससे इस क्षेत्र के आसपास के पर्यटकों, व्यापारियों, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और उद्योगों को भी फायदा होगा. बता दें कि गेज परिवर्तित लुणीधार-जेतलसर ब्रॉड-गेज खंड को 425 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है.
रेलवे ने कहा, ‘हिम्मतनगर में टाइल और सिरेमिक उद्योग इस रेल परियोजना का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि वे अपने माल को देश भर में ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं.’ रेलवे ने यह भी कहा कि उसकी लाइन दिल्ली और मुंबई को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करके क्षेत्र में औद्योगीकरण में सहायता करेगी. रेलवे ने कहा, ‘यह अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा और अहमदाबाद और दिल्ली के लिए एक तेज, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प प्रदान करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी होगा.’
इस परियोजना के पूरा होने के साथ, वेरावल और पोरबंदर से पीपावाव बंदरगाह और भावनगर के लिए एक छोटा मार्ग होगा। यह अहमदाबाद और देश के अन्य हिस्सों के लिए वेरावल और पोरबंदर से एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी प्रदान करेगा. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat, PM ModiFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 19:28 IST