लालू को नीतीश की ना के बाद NDA ने कर ली तैयारी प्रवक्ताओं को दिया खास काम
लालू को नीतीश की ना के बाद NDA ने कर ली तैयारी प्रवक्ताओं को दिया खास काम
Bihar Politics: बीजेपी दफ्तर में एनडीए के तमाम मुख्य प्रवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें चुनावी साल में एनडीए का प्रदर्शन कैसे बेहतर हो, विरोधियों के हर आरोप का कैसे जवाब दिया जाए, एनडीए प्रवक्ताओ में कैसे बेहतर तालमेल हो, इसको लेकर चर्चा की गयी.
पटना. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बिहार में चुनावी साल को लेकर एनडीए ने विशेष तैयारी कर ली है. दरअसल एनडीए ने विपक्ष के हर आरोप का करारा जवाब देने के लिए बड़ी योजना बनाई है. इसके लिए एनडीए के तमाम प्रवक्ताओं को विशेष निर्देश दिया गया है कि विपक्ष के हर आरोप का करारा जवाब ही नहीं देना है बल्कि सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं वह भी बिहार की जनता तक पहुंचाना है ताकि चुनाव में इसका फायदा मिल सके. दरअसल लालू यादव के ऑफर पर नीतीश कुमार की साफ ‘ना’ के बाद अब एनडीए के प्रवक्ताओं को एक सुर मिलाकर बयान देने का टास्क दिया गया है.
दरअसल हाल ही में बीजेपी दफ्तर में एनडीए के तमाम मुख्य प्रवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें चुनावी साल में एनडीए का प्रदर्शन कैसे बेहतर हो, विरोधियों के हर आरोप का कैसे जवाब दिया जाए, एनडीए प्रवक्ताओ में कैसे बेहतर तालमेल हो, इसको लेकर चर्चा की गयी. इस बैठक में सभी लोगों ने इस बात पर सहमति दी कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के सभी प्रवक्ताओं को लेकर एक खास रणनीति बनाई जाए. एक घंटे से अधिक देर तक चली इस बैठक में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने के बा फैसला लिया कि एनडीए के तमाम प्रवक्ता एक सुर में सरकार के विकास कार्यों की जानकारी ना सिर्फ बिहार की जनता तक पहुंचाएंगे, बल्कि विरोधियों के हर आरोप का भी करारा जवाब भी एक सुर में देना है.
NDA की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
इस बैठक में शामिल जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार चल रही है. उनके द्वारा विकास कार्यों की पूरी जानकारी जनता तक पहुंचनी ही चाहिए. साथ ही विरोधी जो अनर्गल आरोप लगा भ्रम फैला रहे हैं, उसका भी उसी अंदाज में जवाब देना भी बेहद जरूरी है. इसलिए एनडीए प्रवक्ताओं में एक साझी नीति बनी जिसका असर आने वाले दिनों में दिखने लगेगा. वहीं इसको लेकर बीजेपी मीडिया इंचार्ज दानिश ने बताया कि एनडीए की सरकार ने काफ़ी विकास कार्य किए हैं, उसे हर घर तक पहुंचाना बेहद जरूरी है.
एनडीए की एकजुटता दिखाने की कोशिश
उन्होंने कहा कि ऐसा देखने को मिल रहा है कि विरोधी गलत दुष्प्रचार कर सरकार की इमेज को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीए के तमाम प्रवक्ता इस बात के लिए रजामंद है कि अब विरोधियों को उन्हें के अंदाज में करारा जवाब देना है, साथ ही जनता तक विकास कार्यों की जानकारी भी पहुंचाई जाएगी विपक्ष का दुष्प्रचार रुके. बता दें, कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब एनडीए के अंदर अलग-अलग पार्टी के प्रवक्ता किसी मुद्दे पर अलग-अलग राय देने लगते हैं, ऐसे में भ्रम की स्थिति हो जाती है. इस वजह लोगों के बीच एनडीए ने अपनी एकता दिखाने के लिए प्रवक्ताओं को खास निर्देश दिये हैं.
Tags: Bihar election news, Bihar politics, JDU BJP Alliance, Nitish kumarFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed